भारत सरकार 54 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का एक आदेश जारी कर दिया है। जो देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बना हुआ है। इस घटनाक्रम से वाकिफ एक अधिकारी ने कहा कि सरकार उन ऐप्स की जांच करना जारी रखेगी जो “अवैध तरीकों से” भारतीयों के डेटा को लगातार एक्सेस कर रहे हैं। इस खुलासे के ठीक एक दिन बाद, आदेश आया कि 54 ऐसे ऐप, जिनमें अलीबाबा, टेनसेंट और गेमिंग फर्म नेटएज़ जैसी बड़ी चीनी प्रौद्योगिकी कंपनियों शामिल हैं उनपर प्रतिबंध लगाया जाए। 2020 से कुल 270 ऐप पर प्रतिबंध लगाने के बाद 2022 में सरकार द्वारा 54 ऐप्स को प्रतिबंधित किया जा रहा है ।
आईटी मंत्रालय से मिली एक जानकारी के मुताबिक, ‘चीनी ऐप भारतीयों के संवेदनशील डेटा तक पहुंचने के लिए लगातार नाम या होस्ट बदल रहे हैं। सरकार समय-समय पर उन्हें स्कैन करती रहेगी।’इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) ने ऐप्स को “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा” करार देते हुए प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया।
Google के एक प्रवक्ता ने सोमवार को एक बयान में कहा : “आईटी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत पारित अंतरिम आदेश प्राप्त होने पर, स्थापित प्रक्रिया का पालन करते हुए, हमने प्रभावित डेवलपर्स को सूचित किया है और भारत में प्ले स्टोर पर उपलब्ध ऐसे ऐप्स को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है।
सितंबर 2020 में, सरकार ने Tencent के स्वामित्व वाले बेहद लोकप्रिय PUBG मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसने भारत में गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire)के विकास को बढ़ावा दिया, जिसे अब प्रतिबंधित होने के आसार दिखाई दे रहे है।