बिहार के रोहतास जिले से चोरी की जो खबर सामने आई उसके बाद प्रशासन की नींद उड़ गई। अधिकारी बनकर आए चोर 500 टन वजनी लोहे का पुल ही चुरा ले गए। मामला नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर का है, जहां कैनाल नहर पर 1972 के वक्त लोहे का पुल बनाया गया था। इस पुल पर चोरों की नजर पड़ी तो वे अधिकारी बनकर पहुंचे और पूरा लोहा गायब कर दिया। चोर बुल्डोजर और गैस कटर के साथ ट्रक लेकर पहुंचे और देखते ही देखते पुल को गायब कर दिया।
चोरों ने ऐसा पाठ पढ़ाया कि उनके झांसे में ग्रामीणों के साथ-साथ स्थानीय कर्मचारी भी आ गए। चोर सिंचाई विभाग का कर्मचारी बनकर पहुंचे और विभागीय आदेश बताकर उन्होंने 60 फीट लंबे पुल को कटवाना शुरु कर दिया। दरअसल, लोहे का पुल जर्जर हो चुका था, विभाग ने समानांतर कंक्रीट के एक पुल का निर्माण करा दिया था। दूसरी तरफ गांव वाले लोहे के पुल को हटवाने के लिए विभाग को आवेदन दे चुके थे। चोरों ने इसी आवेदन का सहारा लिया और पुल को गायब कर दिया।