भारत के कोलकाता में टीम इंडिया वेस्ट इंडीज़ के साथ तीन टी-20 मैच खेलने वाली है। लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं है कि इन मैचों के दौरान फैन्स स्टेडियम में मौजूदा रहेंगे या नहीं। हालांकि अभी तक इसपर किसी भी बड़े अधिकारी ने स्थिति साफ नहीं की है। लेकिन सौरव गांगुली ने एक बयान में कहा है कि ये सभी मुक़ाबले बंद स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।
India Vs West Indies, T20 Series: रविवार यानी कल भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला वनडे मैच खेला जाने वाला है। ये तीनों वनडे मुक़ाबले अहमदाबाद में ही खेले जायेंगे। और इसके बाद होने वाले तीन मैच की टी-20 सीरीज का आयोजन कोलकाता में किया जायेगा। इससे पहले खबर आई थी कि कोलकाता के ईडन गार्डन में 75 फीसदी दर्शकों की एंट्री की जाएगी, लेकिन अब मौजूदा बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस ख़बर से इनकार कर दिया है।
लेकिन बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा प्रमुख अभिषेक डालमिया का बयान सौरव गांगुली से बिलकुल अलग़ है। अभिषेक डालमिया ने कहा है कि उन्हें बीसीसीआई की ओर से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है, जहां दर्शकों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगाई गयी हो।
दरअसल कोरोना महामारी के कारण ही स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री को बैन किया गया है। लेकिन कोलकाता में खेले जाने वाले तीनों टी-20 मुक़ाबले में पहले ख़बर आई थी कि बंगाल सरकार ने CAB को 75 फीसदी दर्शकों की एंट्री की मंजूरी दे दी है। इसी के बाद से ये पूरा कन्फ्यूजन हो आया है।
मालूम हो कि भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अहमदाबाद में 6, 9 और 11 फरवरी को वनडे मैच खेले जाने वाले हैं। और इस वनडे सीरीज के तुरंत बाद कोलकाता में 16, 18 और 20 फरवरी को टी-20 मैच खेले जाने वाले है।