सहारनपुर: आज मांडे बास में भारतीय किसान यूनियन तोमर द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमे डॉ० शहनवाज, आरिफ मलिक द्वारा संगठन का विस्तार करते हुवे जावेद को ब्लॉक उपाध्यक्ष व जुबेर अहमद को युवा ग्राम अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी
सौपी गयी।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० शाहनवाज, प्रदेश महासचिव आरिफ मलिक तथा संगठन महामंत्री हाजी इस्लाम ने पदाधिकारियो को नियुक्ति पत्र सौंपा।
इस दौरान प्रदेश महासचिव आरिफ मलिक ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है युवा जोश के साथ जो नौजवान आज भाकियू तोमर मैं जुड़े हैं वह संगठन को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे और किसानों – मजदूरों की लड़ाई लड़ने के लिए हरदम तत्पर रहेंगे।
युवा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० शाहनवाज ने कहा कि भाकियू तोमर किसी भी पार्टी को सपोर्ट नही करती है , मुझे उम्मीद है जो साथी आज संगठन में जुड़े हैं वह ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का पूरा पालन करेंगे और किसानों के हित के लिए हरदम साथ रहेंगे।
हाजी इस्लाम ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर में हरदम रात के 3 बजे भी खड़ा हूँ किसानों का शोषण किसी भी सूरत बर्दास्त नही किया जायेगा । कार्यक्रम का संचालन महानगर उपाध्यक्ष सावेज चौधरी ने किया।
युवा ग्राम अध्यक्ष जुबेर ने कहा कि भाकियू तोमर ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे मैं बखूबी तन मन धन से निभाने का काम करूंगा ।
इस दौरान जावेद, हाजी शकूर, परवेज, राशिद, आलम, इमराना, नदीम, असलम, जावेद आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।