गुजरात के सूरत के पलसाना तहसील के अंतर्गत आने वाले जोलवा गांव में एक 11 वर्षीय बालिका की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई. वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के परिवार के परिवार की शिकायत दर्ज आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है.शहर से 21 किलोमीटर दूर सूरत ग्रामीण पुलिस के पलसाना थाना क्षेत्र के जोलवा गांव में रहने वाले एक श्रमिक परिवार की 11 वर्षीय बच्ची रविवार शाम को करीब 5 बजे अपने घर से बाहर निकली थी, मगर देर शाम तक वो वापस नहीं लौटी थी. बच्ची को खोजने निकले माता-पिता को उनके घर के नजदीक एक बिल्डिंग के कमरे से बच्ची खून से लथपथ हालत में बरामद हुई थी. बच्ची को तुरंत ही उसके परिवार वाले इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए थे, जहां मौजूद डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही रविवार रात को ही पलसाना थाना पुलिस और जिला पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और लाश को पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को सूरत के नए सिविल अस्पताल भेज दिया था. सोमवार की दोपहर को सूरत रेंज के आइजी राजकुमार पांडियन ने भी मौके का मुआयना किया था और 11 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए बलात्कार के बाद हुई हत्या से जुड़ी जानकारी एकत्रित की थी. मौके का मुआयना करने के बाद आइजी राजकुमार पांडियन ने मीडिया से बातचीत के दौरान पीड़िता के परिवार के नाम सार्वजनिक कर बड़ी गलती कर डाली थी.
पांडियन ने बताया कि पीड़िता की मां उसके पिता सूरत के कडोदरा इलाके की एक कपड़ा मिल में मजदूरी करने जाते हैं. कल जब वो घर में नही थे तब उनकी बेटी घर से गायब हुई थी. फिलहाल पीड़िता की मां की निशानदेही पर दो आरोपियों के साथ पूछताछ की जा रही है.