जनपद की तहसील कायमगंज मुख्यालय से बमुश्किल दो किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव कुबेरपुर निवासी नजमी खां का बेटा अब्दुल गौस खां यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। जहां युद्ध की स्थिति में वही फस गया था। मिली छूट पर वह अपने अन्य साथियों के साथ कई किलोमीटर का कठिन सफर पैदल ही तय करके यूक्रेन के बॉर्डर से पड़ोसी मुल्क पोलैंड बस द्वारा पहुंचा । जहां से इंडियन एयर फोर्स के विमान से गुरुवार को गाजियाबाद पहुंचा। विमान से उतरते ही उसने गाजियाबाद तक सकुशल पहुंचने की सूचना अपने परिवार वालों को दी ,और यहां से वह सीधा गाजियाबाद में ही अपनी बहन के घर चला गया।
जहां सब से मिलकर वह तो खुश हो ही रहा था ,लेकिन उसके बहनोई तथा बहन के परिवार वाले भी बहुत प्रसन्न हुए। उसके पिता ने बताया कि बहुत अधिक थका होने के कारण उसका बेटा अपनी बहन के घर पर ही सो गया। इसलिए और अधिक बात नहीं हो सकी। बहरहाल बेटे की सकुशल वतन वापसी होने से परिवार में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है। छात्र के परिवार वाले सरकार द्वारा छात्र को यूक्रेन से भारत लाने की तारीफ कर रहे हैं । उन्होंने ईश्वर से दुआ मांगते हुए कहा है कि जो बच्चे अभी भी यूक्रेन में देश वापसी का इंतजार कर रहे हैं। बो भी जल्द ही सकुशल वतन वापस आ जाएं।