सहसवान के चिकित्सक डॉक्टर आस मोहम्मद के पुत्र शादाब थे यूक्रेन में फंसे हुए आज सुबह 5 बजे अपने घर वापसी आए। परिवार जनों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश के सैन्य अफसर शहीद सभी का तहे दिल से भारत सरकार की प्रशंसा की
बदायूँ: सहसवान नगर के चिकित्सक डॉक्टर आस मोहम्मद के पुत्र शादाब सन 2017 में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन में गए थे जिनकी पढ़ाई जारी है लेकिन इसी बीच यूक्रेन रूस के बीच युद्ध छिड़ गया। जिसमें हजारों भारतीय छात्र फस गए लेकिन भारत सरकार ने बड़ी होशियारी से अपने वतन के अध्ययनरत छात्र छात्राओं को हवाई यात्रा के माध्यम से भारत लाया गया जिसकी प्रशंसा करते भारतीय नहीं थकते आज सहसवान नगर के छात्र शादाब की घर वापसी सुबह 5: हो गई जिसको लेकर परिवार जनों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश के सैन्य अफसर सहित सभी का तहे दिल से भारत सरकार की प्रशंसा की। लेकिन छात्र काफी थके होने के कारण परिवार के लोगों ने पत्रकारों से कहा कि अभी बेटा सो रहा है। क्योंकि वह अभी अभी आया है।जाग जाने पर फोन करके पत्रकारों को बुला लिया जाएगा।