नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एक अहम सदस्य को अपने साथ जोड़ा है। दिल्ली ने 15वें सीजन से पहले अपनी टीम में बीजू जॉर्ज को फील्डिंग कोच के रूप में नियुक्त किया है। जॉर्ज टीम के सपोर्टिंग स्टाफ में मोहम्मद कैफ की जगह लेंगे। बीजू के अलावा दिल्ली के सपोर्टिंग स्टाफ में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, शेन वॉटसन, जेम्स होप्स और पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत अगरकर जैसे नाम शामिल हैं।
आईपीएल के इस सीजन में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली की टीम मैदान पर उतरेगी। दिल्ली की टीम 10 मार्च को मुंबई पहुंचेगी। वहीं कप्तान पंत श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद टीम से जुड़ेंगे। वहीं आईपीएल 2022 में दिल्ली की टीम अपना पहला मुकाबला 27 मार्च को मुंबई के खिलाफ खेलेगा।
बीजू भारतीय महिला क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच रह चुके हैं। वह महिला टीम के मौजूदा कोच तुषार आरोथे, WV रमन और रमेश पोवार के साथ काम कर चुके हैं।
वहीं इससे पहले भी बीजू आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के फील्डिंग कोच रह चुके हैं। बीजू केकेआर के लिए साल 2015 और 2016 के के सीजन में टीम के साथ रहे थे। इसके अलावा वह कुवैत नेशनल टीम के भी कोच रह चुके हैं।