जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। यानी कि जिस पर ऊपर वाले का हाथ हो, उसका यमराज भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ये कहावत चरितार्थ हुई है केरल के कन्नूर में, जहां एक बच्चा महज दो सेकंड के भीतर दो बार मौत के मुंह में जाकर वापस बाहर आ गया। साइकिल पर सवार एक 9 साल का बच्चा अपना संतुलन खो बैठा और बाइक से जा टकराया। इसके बाद पीछे से आ रही बस ने साइकिल को रौंद दिया। मगर बच्चे को कोई गंभीर चोट नहीं आई। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
ये हादसा कन्नूर जिले के तालीपरंबा के पास चोरूकला में रविवार शाम को हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि बच्चा तेज रफ्तार में साइकिल से आता है और रोड पर चल रही एक बाइक से टकरा गया। फिर लड़का साइकिल से गिरने के बाद रोड के दूसरी ओर चला गया। इतने में पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने साइकिल को रौंद दिया। मगर बच्चा किस्मत से बच गया। वीडियो में अगले ही पल बच्चा खड़ा होकर खुद को संभालते हुए नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसे चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं।