प्रसार भारती में 25 हजार 188 पद खाली है, जिस पर संसद की संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संबंधित स्थाई समिति ने नाराजगी जताते हुए कहा कि रिक्तियों को भरने को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को बार-बार सिफारिश किए जाने के बाद भी रिक्तियों में 2855 पदों की बढ़ोतरी हुई है। समिति ने बताया कि प्रसार भारती में 25,188 पद खाली हैं। दूरदर्शन में 9869 पद एवं आकाशवाणी में 15,319 पद खाली हैं।
समिति ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वह इस बात पर गहरा संज्ञान लेती है कि रिक्तियों को भरने को लेकर बार-बार सिफारिश किए जाने के बाद भी खाली पदों की संख्या बढ़ती रही। बता दें, प्रसार भारती भर्ती बोर्ड का गठन 1 जुलाई 2020 को किया गया, जिससे आकाशवाणी और दूरदर्शन में खाली पड़े पदों को भरा जा सके।