मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि अगले 100 दिनों में प्रदेश के 10 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विट में लिखा – प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने एवं उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में आपकी सरकार ने सभी सेवा चयन बोर्डों को आगामी 100 दिनों में 10,000 से अधिक प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने हेतु निर्देश दे दिए हैं। गौरतलब है, विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि सरकार बनने पर प्रत्येक परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्षों व शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं नियुक्ति डॉ देवेश चतुर्वेदी, राज्य लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, पुलिस भर्ती बोर्डा, उच्चतर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्डा, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष तथा अपर मुख्य सचिव उच्च व माध्यमिक शिक्षा उपस्थित रहे।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन प्रवीण कुमार ने बताया कि आयोग 100 दिनों में ANM के 9212 पदों की मुख्य परीक्षा कराकर परिणाम घोषित कर देगा। उन्होंने कहा कि एक पद के मुकाबले करीब दो गुना अभ्यर्थियों यानि 18,000 से अधिक डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन में ज्यादा वक्त लग सकता है।