INDIA गठबंधन: 2024 के चुनाव जब नजदीक आ चुके हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और बीजेपी (BJP) के खिलाफ विरोधी दल एक मंच पर जुटने को मजबूर हैं। पहले 2014 और उसके बाद जब 2019 में जब विपक्ष अकेले-अकेले चुनाव जीत नहीं सका, तो अब बीजेपी के विजयी रथ को रोकने के लिए एकजुट हो चुका है और 1 सितंबर को ही विपक्षी गठबंधन INDIA की मुंबई में दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई जिसमें कई मुद्दों पर सहमति बनी. मगर मीटिंग में न तो संयोजक को लेकर फैसला हो पाया और न ही अलायंस का लोगो फाइनल हुआ।
- वैसे तो 18 से 22 सितंबर तक सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है।
- ये किसी को नहीं पता कि सत्र में क्या होगा लेकिन अटकलें कई तरह की हैं।
- चर्चा है कि समय से पहले ही चुनाव का ऐलान हो सकता है।
- साथ ही One Nation One Election पर फैसला हो सकता है।
- कुल मिलाकर संसद के विशेष सत्र का सस्पेंस फिलहाल गहराया हुआ है।
कौन होगा INDIA गठबंधन का चेहरा?
- वही दूसरी तरफ मौजूदा वक्त में विपक्ष में चेहरे को लेकर घमासान मचा है।
- दरअसल विपक्ष में मौजूदा स्थिति एक अनार और सौ बीमार जैसी हो चुकी है इसलिए 2024 के लोकसभा चुनावों में किस चेहरे के इर्द-गिर्द चक्रव्यूह बनाया जा सके, विपक्ष ये अभी तक तय कर ही नहीं पा रहा है।
- मुंबई की बैठक से पहले एक पद के लिए कई उम्मीदवारों के नाम उछाले जा चुके थे।
- देश में जिस पार्टी की जितनी पकड़ है, वो उतने ही जोर से अपने नेता का नाम दावेदार के तौर पर सामने रख रही है.
सर्वे में हुए कई खुलासे!
एक सर्वे के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी सबसे आगे नजर आ रहे हैं।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुरी तरह पिछड़ते नजर आ रहे हैं।
50 फीसदी लोग का मानना है कि I.N.D.I.A की ओर से प्रधानमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया जाए।
सर्वे में शामिल 32 फीसदी लोगों ने इससे इनकार किया है।
- सर्वे के मुताबिक 29 फीसदी जनता राहुल गांधी को सबसे मजबूत दावेदार मान रही है।
- 9 प्रतिशत समर्थन के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दूसरे स्थान पर हैं।
- कांग्रेस नेता से दौड़ में बुरी तरह पिछड़ते नजर आ रहे नीतीश कुमार तीसरे स्थान पर हैं। दरअसल 6 फीसदी लोग उन्हें पीएम पद के लिए I.N.D.I.A की ओर से मजबूत उम्मीदवार मान रहे हैं।
- अखिलेश यादव को महज 3 फीसदी लोग ही पीएम पद के लिए मजबूत उम्मीदवार मान रहे हैं।
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को भी 3 फीसदी का ही समर्थन मिलता नजर आया।
- साथ ही 6 प्रतिशत लोगों का मानना है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पीएम पद के मजबूत दावेदार हैं।