MP Election 2023: मंगलवार को मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक ही उम्मीदवार वाली अपनी तीसरी सूची जारी कर दी। पार्टी ने छिंदवाड़ा जिले के SC आरक्षित अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए सूची की घोषणा की है। इस सीट से BJP ने मोनिका बट्टी को मैदान में उतारा है। वह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छोड़कर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई थीं। इससे पहले सोमवार को कुल 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची BJP ने जारी की थी, जिसमें 3 केंद्रीय मंत्रियों और 7 लोकसभा सांसदों का नाम शामिल किया गया है।
- बीजेपी ने मध्य प्रदेश की कुल 230 सीटों में से 79 पर अब तक उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
- इसमें अगस्त में जारी 39 नामों की पहली सूची भी शामिल हैं.
- अब ये सवाल हैं कि क्या शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश चुनाव में दरकिनार कर रही हैं BJP?
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा? MP Election 2023
दरअसल बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों की तीन सूची जारी करने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया हैं.
उन्होंने कहा कि इससे हमारी पार्टी की बड़ी जीत सुनिश्चित हो गई है और हमारे सभी वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि यह अद्भुत है,यह अभूतपूर्व है,इससे बीजेपी की महाविजय सुनिश्चित हो गई है.
सीएम ने कहा कि कांग्रेस परेशान हो गई है.
कांग्रेस को अब समझ में ही नहीं आ रहा है कि आखिर हो क्या रहा है.
आपको बता दें कि अभी तक मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सीट की घोषणा BJP ने नहीं की है.
भाजपा का आगामी मध्य प्रदेश चुनाव के लिए सियासी फॉर्मूला सेट
आगामी मध्य प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा ने सियासी फॉर्मूला सेट कर लिया है.
अब तक चुनाव की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और BJP ने अपने 79 उम्मीदवारों को मैदान पर उतार दिया है.
अब तक जिन 79 कैंडिडेट की घोषणा हुई उनमें लगभग 75 सीटों पर विपक्षी पार्टी का कब्जा है.
भाजपा ने उन्हीं सीटों पर अपने मजबूत नेताओं को उतारा, जहां पार्टी कमजोर नजर आ रही थी.
कई दिलचस्प समीकरण सेट करने की कोशिश दूसरी लिस्ट में की गई है.
साथ ही जातीय फॉर्मूला का खास ख्याल रखा गया है.