MP Election 2023: एमपी विधानसभा चुनाव में बाबा बागेश्वर की एंट्री!, देखें Video

MP Election 2023: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) अपने बयान को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। आए दिन भारत को हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले धीरेन्द्र शास्त्री की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उनके बयानों को लेकर कई बार विवाद भी छिड़ जाता है। बीते कुछ महीनों में धीरेन्द्र शास्त्री की प्रसिद्धि को चार चांद लग गए है। उनकी पहचान पूरे देश में हो गई है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठने लगा है कि धीरेन्द्र शास्त्री आए दिन इस तरह के बयान क्यों देते रहते हैं। क्या उनका राजनीति में आने का प्लान है। लोगों के मन में यह सवाल भी आ रहा है कि अगर धीरेन्द्र शास्त्री राजनीति में आते हैं तो वह कौन सी पार्टी ज्वाइन करेंगे?

Baba Bageshwar की मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में एंट्री

  • कांग्रेस अब भाजपा की तर्ज पर हिंदुत्व के सहारे चुनावी समर पार करना चाहती है।
  • दरअसल छिंदवाड़ा के सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में 4 अगस्त से 7 अगस्त तक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री कथा करेंगे।
  • खास बात ये है कि इसका पूरा आयोजन पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) करवा रहे हैं।
  • कार्यक्रम के लिए आमंत्रण पत्र छपवाया गया है।

BJP ने कसा तंज: MP Election 2023

  • इस कथा के आयोजन पर सियासत अभी से गरमा गयी हैं।
  • भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ देर से आए लेकिन दुरुस्त आए।
  • बज को भी भगवान की शरण में जाना ही पड़ा।
  • बीजेपी के मुताबिक भले ही कमलनाथ कथा करवा रहे हैं, लेकिन उनकी कथा से भगवान राम गायब है।
  • कांग्रेस सिर्फ राम के नाम पर राजनीति करना जानती है और अब वोट के लिए कथा करवा रहे हैं।
  • लेकिन उसमें भी राम के नाम से परहेज कर रहे हैं।

यह तो सभी जानते हैं कि बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री मुख्य रूप से राम कथा के कथावाचक माने जाते हैं, लेकिन इस तरह से चुनावी माहौल में कमलनाथ का कथा का आयोजन कराना क्या इस बात का संदेश है कि बागेश्वर बाबा जल्द ही राजनीति में एंट्री करने वाले हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!