Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ चुनावी माहौल काफी गर्म हो चुका है. BJP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सियासी तापमान भी बढ़ा दिया है. क्या राज्य में कांग्रेस सरकार रिपीट होगी या भाजपा का कमल खिलेगा? इसे लेकर ऐसे सियासी माहौल में एक सर्वे किया गया है। राज्य की जनता ने ये भी बताया कि उनकी प्रधानमंत्री पद की पहली पसंद कौन हैं.
- छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं।
- राज्य में कांग्रेस की सरकार है।
- सर्वे के मुताबिक, Congress बाजी मारती हुई नजर आ रही है।
- कांग्रेस को 48 से 54 सीटें मिल सकती हैं।
- बता दें कि सरकार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में 46 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी।
- सर्वे के रिजल्ट के मुताबिक कांग्रेस ने जादुई आंकड़ा पार कर लिया है।
- बीजेपी के खाते में 35-41 सीटें आ सकती हैं।
- 0-3 सीटें अन्य के खातें में जा सकती हैं।
राज्य सरकार के कामकाज से लोग कितना संतुष्ट?: Chhattisgarh Elections 2023
- 42 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे सरकार के कामकाज से बहुत संतुष्ट हैं.
- 34 प्रतिशत कम संतुष्ट हैं और 23 प्रतिशत लोग सरकार के काम से असंतुष्ट हैं.
- एक प्रतिशत ने पता नहीं कहा.
- सर्वे में शामिल लोगों में से 30 प्रतिशत ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा कहा.
- 26 प्रतिशत लोगों ने महंगाई और 10 प्रतिशत ने कमाई को सबसे बड़ा मुद्दा बताया.
- 8 प्रतिशत ने भ्रष्टाचार और 26 प्रतिशत ने अन्य को बड़ा मुद्दा बताया.
छत्तीसगढ़ के लोगों की पीएम की पहली पसंद कौन?
- 62 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी को अपनी पहली पसंद बताया.
- 20 प्रतिशत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और 6 प्रतिशत ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवालको चुना
- 3 प्रतिशत ने यूपी के सीएम योगी का नाम लिया.
- 9 प्रतिशत ने अन्य को चुना.
ये सवाल भी ओपिनियन पोल में किया गया कि मोदी-राहुल में डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो किसे चुनेंगे?
इस सवाल के काफी हैरान करने वाले नतीजे सामने आए.
71 प्रतिशत ने पीएम मोदी को चुना.
24 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी का नाम लिया.
4 प्रतिशत ने दोनों ही नहीं कहा.
एक प्रतिशत ने अन्य का नाम लिया.