लाइन में काम करने आए कर्मचारियों को खदेड़ा बाईपास रेल लाइन संघर्ष समिति के नेतृत्व में की कार्रवाई
किरावली। कीठम से भांडई रेलवे स्टेशन तक तीसरी बाईपास रेल लाइन के लिए रेलवे द्वारा चिन्हांकन के लिए किसानों के खेतों पर लगाई गई मुडियों व झंड़ियों को गांव कुकथला के अक्रोशित किसानों ने उखाड़ दिया व लगाने आए रेलवे के कर्मचारियों को भी दौड़ा दिया। गौरतलब है कि किसानों ने शुरू से ही प्रस्तावित तीसरी बाईपास रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध लंबे समय से करते आ रहे हैं। इस बाबत प्रभावित किसानों द्वारा दो बार किसान पंचायत व दो बार जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, रेलमंत्री को ज्ञापन देकर अपनी मंशा से अवगत करा चुके हैं।
किसानों का कहना है कि फिर भी प्रशासन द्वारा जमीन अधिगृहण की प्रक्रिया को निरस्त नहीं किया गया है। इस मौके पर संयोजक बाईपास लाइन संघर्ष समिति के किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह बताया कि प्रशासन के द्वारा किसानों के विरोध को दरकिनार किया गया है इस कारण प्रशासन व किसानों के बीच में कभी भी टकराव की स्थिति बन रही है। मौके पर चौधरी दिलीप सिंह के साथ, चौधरी बच्चू सिंह, संजीव चौधरी, मुख्तयार सिंह, विष्णु जाटव,पदम सिंह जाटव, अरविन्द सारस्वत, अवधेश खलीफा आदि मौजूद रहे।