कनाडा के टोरंटो में पढ़ने वाले एक भारतीय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पीड़ित कार्तिक वासुदेव टोरंटो की सेनेका यूनिवर्सिटी में ग्लोबल मैनेजमेंट में पहले साल के छात्र थे.
न्यूज रिपोर्टों के मुताबिक कार्तिक की हत्या शेरबॉर्न मेट्रो स्टेशन के बाहर की गई है. अब तक हत्या की वजहों का पता नहीं चल पाया है. घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुख जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद के रहने वाले कार्तिक पढ़ाई के साथ-साथ एक मैक्सिकन रेस्त्रां में पार्ट टाइम जॉब भी करते थे. वे शेरबॉर्न स्टेशन से अपने काम की जगह पर जाने के लिए बस ले रहे थे, तभी उनको गोलियां मारी गईं.
बताया जा रहा है कि एक रिश्तेदार जब नेट पर अन्य खबरें देख रहे थे, तभी उन्होंने इस शूटिंग की खबर में पीड़ित के तौर पर कार्तिक की पहचान की.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कार्तिक के पिता जितेश ने कहा
‘हमने कार्तिक से आखिरी बार गुरुवार में बात की थी, उसने हमें बताया था कि वो काम के लिए जा रहा है. लेकिन कुछ देर बाद, अगले कुछ घंटों के लिए उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. वह वहां अपने कजिन के साथ रहता है, थोड़ी देर बाद भी जब कार्तिक का पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. बाद में जब शेरबॉर्न मेट्रो स्टेशन के बाहर शूटिंग की खबर आई, तब उन्हें पता चला कि कार्तिक अब इस दुनिया में नहीं है’.
परिवार के मुताबिक कार्तिक ने गाजियाबाद के डीएवी स्कूल से पढ़ाई की थी, दसवीं के बाद उन्होंने कनाडा में पढ़ने का लक्ष्य बनाया था. 21 साल के कार्तिक तीन महीने पहले ही कनाडा पहुंचे थे. कार्तिक के परिवार में उनके माता-पिता और एक छोटा भाई है.