सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर (Good News) है. 12वीं पास कर चुके लोग इस नौकरी के अवसर का फायदा उठा सकते हैं. नौकरी पाने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को पहले एक लिखित परीक्षा देने होगी, उसके बाद इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन होगा. वहीं सफल उम्मीदवारों को 47 हजार 600 रुपए से लेकर 1 लाख 51 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने हाउस कीपर के 33 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए 12वीं पास होने के साथ ही होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग में डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित टेस्ट के साथ ही इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
रिक्त पदों का विवरण – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हाउस कीपर के 33 पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए जुलाई महीने में रिटन टेस्ट आयोजित किया जाएगा. वहीं रिटन टेस्ट पास कर लेने वाले कैंडीडेट्स का इंटरव्यू के लिए सिलेक्शन होगा.
योग्यता – उम्मीदवारों के पास होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग में पीजी डिप्लोमा के साथ बैचलर डिग्री या होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग में डिप्लोमा के साथ 10+2 इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होने के सर्टिफिकेट होना चाहिए.
उम्र सीमा- भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है. वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी.
न्यूनतम – 18 वर्ष
अधिकतम – 40 वर्ष
परीक्षा का पैटर्न –
- हाउस कीपर की लिखित परीक्षा में दो भाग होंगे.
- परीक्षा के पहले और दूसरे भाग में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे.
- दो भाग 100 100 अंको के होंगे.
- परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 03 घंटे का समय दिया जायेगा.
- परीक्षा में किसी प्रश्न के गलत जवाब के लिए 1/3 अंक निगेटिव मार्किंग के काटे जाएंगे.
आवेदन कैसे करें –
- राजस्थान हाउस कीपर भर्ती का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको Apply Online पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने SSO Portal ओपन होगा.
- इसके अंदर आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है अगर आप नहीं है तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
- इसके अन्दर आपको रिक्र्यूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद में आपको राजस्थान हाउस के पर भर्ती 2022 पर क्लिक करना है.
- अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है.
- संपूर्ण जानकारी भरने के बाद में आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
फी –
GEN – 450 रुपए
OBC – 450 रुपए
SC/ST – 250 रुपए
आधिकारिक वेबसाइट – rsmssb.rajasthan.gov.in
आधिकारिक नोटिफिकेशन – यहां क्लिक करें