पूरी दुनिया ऑनलाइन शिपिंग और ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा से घर बैठे अपनी जरूरत के अनुसार सामान मंगवा रही है, पर कभी किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि ऑनलाइन होम डिलीवरी का हथियार मंगाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा। दरअसल, मुंबई के पिंपरी चिंचवड़ से कुरियर बॉक्स में 100 से अधिक हथियार मिले हैं।
DTDC कुरियर कंपनी के कर्मचारियों को बॉक्स पर शक हुआ जिसके बाद कंपनी के रीजनल मैनेजर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जब पुलिस ने बॉक्स को खोला तो बॉक्स के अंदर रखे सामान को देखकर उनके होश उड़ गए। जांच के दौरान पाया गया कि तीन अलग-अलग बॉक्स में से 97 तलवारे 9 मयान और 2 कुकरी बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने कुरियर भेजने वाले और लेने वाले का पता लगाया। कुरियर भेजने वाले का नाम उमेश सुध है जो कि पंजाब का है। इस कुरियर को अनिल होन के पास मुंबई भेजा जा रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच कर रही है। बता दे, इससे पहले भी कुरियर कंपनी की आड़ में हथियार दूसरे शहरों में भेजे गए हैं।