पंजाब के अमृतसर में एक युवक को चोर समझकर लोगों ने बुरी तरह पीट डाला। जब युवक ने खुद को अपने बारे में बताने का प्रयास किया तो लोगों ने उसे रस्सी के साथ उलटा लटका दिया। बताया जा रहा है कि यह घटना गांव में बीस मिनट तक चली।
अमृतसर के कोटला सुल्ताना के लोगों ने जब पीड़ित गुरवेल सिंह को देखा तो उसे चोर समझकर दबोच लिया। लोग उसे पीटने लगा। जब उसने भागकर अपनी जान बचानी चाही तो आरोपितों ने उसे काबू कर पहले खंभे से बांध दिया और फिर उसे रस्सी के साथ उलटा लटका दिया। डर और मार से गुरवेल बेहोश हो गया। वहीं मौजूद लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। लगभग बीस मिनट बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने किसी तरह पीड़ित को आरोपितों से छुड़वाया और सुरक्षित थाने ले गई।