बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब पुलिस भाजपा नेताओं का फोन टैप कर रही हैं। आज ऐसा लगता है कि पंजाब में लोकतंत्र खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने वायदा किया था कि सरकार बनते ही गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों को,ड्रग माफियाओं को 24 घंटे के अंदर जेल में डालेंगे। पिछले 24 दिनों में पंजाब में 24 मर्डर हो चुके है, लेकिन इनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए केजरीवाल अपने खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेल भेजने का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं सरकार बनते ही पंजाब के एक चैनल के मालिक को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि उन्होंने भगवंत मान के खिलाफ एक स्टोरी दिखाई थी।
प्रवेश सिंह ने कहा कि जिस बात का हमें अंदेशा था वही हो रहा है। पंजाब में दिल्ली के सीएम कहते थे कि अगर मेरे पास पुलिस आ गई तो मैं तीन चार लोगों को जेल में डालूँगा। उसके बाद मेरे खिलाफ बोलने वाले लोग खुद चुप हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपनी मंशा पहले ही साफ कर दी थी। वह झूठ बोल रहे हैं कि मैं किसी को गाली नही देता। हमने सीएम केजरीवाल को दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हिटलर बोलते सुना। और भी न जाने कितने अपशब्द इन्होंने पीएम और गृह मंत्री के लिए कहे। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के डीएसपी रात के दो बजे बग्गा जी के घर पहुंचे और उनकी माता जी और बहन को तंग किया। बग्गा जी इस दौरान वहां से निकल कर कहीं और गए और चार ठिकाने बदले। पुलिस इन सभी ठिकानों पर पहुंची। मतलब साफ है कि पुलिस हमारे नेताओं का फ़ोन टैप कर रही है।
इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि चाहे केजरीवाल द्वारा द्वारका में करोड़ों रुपये का हज हाउस बनवाने का मामला हो या फिर कोरोना में केजरीवाल द्वारा की गई लापरवाही एवं ऑक्सीजन की कालाबाजरी का मामला हो। मुख्यमंत्री आवास पर 20 करोड़ रुपये की स्वीमिंग पुल की पोल खोलने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ केजरीवाल कार्रवाई करवा रहे हैं। मतलब यह कि उनके खिलाफ अगर किसी ने भी आवाज उठाई तो अब पंजाब पुलिस को अस्त्र के रुप में केजरीवाल प्रयोग करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि 28 मार्च को पंजाब में सरकार बनने के बाद किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया गया जिसका मुआवजा अभी तक नहीं दिया और जब अपनी मांगों को लेकर किसान युनियन मुख्यमंत्री आवास के बाहर गए तो उनके ऊपर लाठी चार्ज किया गया। दिल्ली बार्डर पर किसानों के धरने में घड़ियाली आंसू बहाने वाले केजरीवाल ने पंजाब में लाठी चार्ज में सैकड़ों किसानों को घायल कर दिया।