Jawan movie Review: किंग खान की जवान ने उड़ाया गर्दा, Box Office पर आया भूचाल

Jawan movie Review: जवान का ट्रेलर आते ही एक डायलॉग बड़ा वायरल हुआ था- बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर… लेकिन सबको इंतजार था इसे बड़े पर्दे पर Shah Rukh Khan के मुंह से सुनने का. मगर नहीं सुन पाए क्योंकि सीटियां और तालियां ही इतनी बज रही थी. इतना शोर हो रहा था कि किंग खान का ये डायलॉग पूरी शिद्दत से चाहने के बाद भी नहीं सुन पाए. यही जादू है किंग खान का जिन्होंने थिएटर को सीधा स्टेडियम में बदल डाला.

  • फिल्म जवान शानदार और फुल पैसा वसूल है.
  • खास बात ये हैं कि इस फिल्म से तय हो गया है कि शाहरुख का दौर एक बार फिर बेहद जबरदस्त तरीके से लौटकर आया है.
  • और अब ये जल्द खत्म नहीं होने वाला है.

फिल्म की कहानी: Jawan movie Review

कहानी है एक जवान की जिसकी खराब सरकारी सिस्टम की वजह से जिंदगी खराब हो जाती है और फिर किस तरह से इस सिस्टम का ही इस्तेमाल करके उसका ही बेटा सिस्टम ठीक करता है. कहानी में साफ़ साफ़ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई दिखाई है, किसानों की आत्महत्या की बात है, गरीबों के हक की बात है. कहा जा सकता है कि कहानी कोई नई नहीं है लेकिन जिस तरह से पेश की गई है वो देखने थिएटर चले जाइए.

कैसी है फिल्म

  • किंग खान की ये फिल्म बेहद शानदार है.
  • पहले 30 मिनट तो बवाल ही हैं.
  • इसके बाद फिल्म के गाने पेस को स्लो करते हैं लेकिन ज्यादा भी नहीं.
  • फिल्म में एक के बाद एक ट्विस्ट देखकर आप हैरान हो जाएंगे.
  • शाहरुख खान फिल्म में एक के बाद एक नए अवतार में दिखते हैं और बवाल लगते हैं.
  • अगर गानों को छोड़ दिया जाए तो फिल्म में कुछ बोरिंग नहीं लगता.
  • आप एंड तक जबरदस्त तरीके से एंटरटेन होंगे.

एक्टिंग: Jawan Review

शाहरुख खान ने तो बेहद कमाल की एक्टिंग की है.
उनके डायलॉग पर तो सीटियां और तालियां रुक ही नहीं रहीं.
कहते है न कि हीरो की हीरोगीरी तभी सामने आती है जब विलेन दमदार हो.
विलेन के रोल में विजय सेतुपति ने जान डाल दी है.
वो स्क्रीन पर आते ही खौफ फैला देते हैं.
फिल्म में नयनतारा कमाल की लगती हैं और उनकी एक्टिंग भी काफी अच्छी है.
दीपिका को रोल मूवी में छोटा है मगर वो अपना असर छोड़ जाती हैं.
कुल मिलाकर अगर आप सिनेमा और शाहरुख के दीवाने हैं तो तुरंत टिकट बुक करवा लीजिए.
और थिएटर स्डेटियम में बदलता देखिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!