कई दिनों से थे ऋषिकेश अस्पताल में थे भर्ती, सहारनपुर अस्पताल में ली आखरी सांस
कैमरा छोड़ एक व्यक्ति की जान बचाने के लिए किये गए थे सम्मानित
सूचना मिलने पर देहात विधानसभा प्रत्याशी आशु मलिक ने मोहसिन सिद्दीकी के निधन को पत्रकार जगत की क्षति बताते हुए शोक जाहिर किया
सहारनपुर। आपको बता दे देनिक पब्लिक फैसला न्यूज, न्यूज अभी अभी, हमारे सपने में कार्य कर चुके मोहसिन सिद्दीकी NPTV में थे कार्यरथ। मिली जानकारी के अनुसार पेट मे पानी भरने जैसी बीमारी से थे ग्रस्त, ऋषिकेश अस्पताल के बाद सहारनपुर सरकारी अस्पताल किये गए थे भर्ती इलाज के दौरान ली अंतिम सांस, पत्रकार जगत में शोक की लहर, कल किए जाएंगे सुपुर्द- ए- खाक, दो दिन पूर्व में ही हुवा था पिता जी का निधन आज बेटे की ह्यूई मौत से घर में गहरा मातम।
आपको बता दे एक बार खबर को कवरेज करने पहुंचे मोहसिन सिद्दीकी ने दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को वाहन ना मिलने पर कैमरा मेनिंग छोड़ अपने कंधों पर उठाकर चोटिल व्यक्ति को जिला चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया था जिसको लेकर जिला सहारनपुर में मोहसीन सिद्दीकी को व्यक्ति की जान बचाने को लेकर सम्मानित किया गया था।
पब्लिक फैसला न्यूज की टीम को मोहसीन सिद्दीकी के निधन से गहरा दुःख हुआ है… यह हम सभी पत्रकारो के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे – अल्लाह पाक मोहसिन सिद्दीकी और उनके पिताजी को जन्नतुल फिरदोस में आला मकाम दे और परिजनों को सबर करने की तौफीक दे