MP Election Survey: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. जनादेश के आने में सिर्फ कुछ वक्त और रह गया है, ऐसे में यहां चुनावी बिसात बिछ गयी है. जनता को लुभाने के लिए नेता निकल पड़े हैं. क्षेत्रों-इलाकों का दौरा शुरू हो गया है. मुद्दों पर अब मुखर होकर बातें होने लगी हैं तो वहीं सियासी हलकों में जोड़-तोड़ की राजनीति होनी शुरू हो गयी है.
कांग्रेस का लक्ष्य सत्ता में वापसी का है तो बीजेपी का लक्ष्य सत्ता में बने रहना है. दोनों की तैयारियां भी इसी के आसपास चल रहीं हैं. इन सबके बीच, जनता का मूड क्या है? ये जानने के लिए एक सर्वे किया गया.
- असल में साल 2018 में जब चुनाव हुए थे जीत तो कांग्रेस की हुई थी.
- ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत की वजह से बीजेपी फिर से सत्ता पाने में सफल हो गई थी.
- कमलनाथ साल भर से भी कम समय में पूर्व सीएम हो गए.
- एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान के हाथों में बीजेपी की कमान सौंपी गई.
- अब जब चुनाव का मौका आ रहा है तो कमलनाथ जीत के लिए सारे घोड़े दौड़ा रहे हैं.
- बीजेपी सत्ता बचाए रखने के लिए जोर आजमाइश शुरू कर चुकी है.
जनता का मूड क्या है?: MP Election Survey
- सर्वे के मुताबिक, 31 प्रतिशत लोगों कमलनाथ के काम से बहुत संतुष्ट हैं
- 36 प्रतिशत ने असंतुष्ट बताया है.
- सर्वे में शामिल लोगों में से 28 प्रतिशत ने कहा कि वे पूर्व सीएम कमलनाथ के काम से संतुष्ट नहीं हैं.
- 5 प्रतिशत लोगों ने ‘पता नहीं’ में जवाब दिया है.
- बता दें कि कांग्रेस से कमलनाथ ही चुनाव की अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
- मौजूदा वक्त में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह राज्यभर में घूमकर कांग्रेस को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.
- सर्वे में शामिल लोगों में से 57 फीसदी ने pm modi को ही पीएम पद की पहली पसंद बताया है.
- 18 प्रतिशत लोगों की पसंद कांग्रेस नेता Rahul Gandhi भी हैं.
- जबकि 8 प्रतिशत लोगों ने यूपी के CM योगी आदित्यनाथ पर भी अपनी पसंद जाहिर की है.
- 3 प्रतिशत लोगों ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी अपनी पसंद जाहिर की है.
- 14 प्रतिशत लोगों ने अन्य को पीएम पद की पसंद बताया.
बता दें कि मध्य प्रदेश की विधानसभा में 230 सीटें हैं.
प्रदेश में सरकार चलाने के लिए किसी पार्टी को 116 सीटें जीतनी होती हैं
या फिर इतनी सीटों का उसे समर्थन चाहिए होता है.
साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 114 और बीजेपी ने 109 सीटें जीती थीं.
बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं.
साल 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 28 और कांग्रेस ने एक सीट जीती थी.