MP Elections 2023: कांग्रेस की चुनावी घोषणाओं पर बीजेपी का हमला! देखें Video

MP Elections 2023: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में दोनों प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस पुरजोर तरीके से सक्रिय हैं और जीत की कोशिशों में लगी हुई हैं. जनता को लुभाने के लिए अलग-अलग तरह के वादे किए जा रहे हैं. इसी बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया हैं. उन्होंने कहा है कि MP में कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी. कमलनाथ ने ये भी दावा किया है कि जातिगत जनगणना से OBC वर्ग के लोगों की संख्या और उनकी स्थिति सामने आ जाएगी. और उसी आधार पर कांग्रेस पार्टी आगे के कार्यक्रम बनाएगी.

इतना ही नहीं, पीसीसी चीफ कमलनाथ के मुताबिक जनगणना के परिणाम को देखते हुए प्रदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे और प्राइवेट सेक्टर में रिजर्वेशन के प्रावधान लाए जाएंगे.

Shivraj Singh सरकार जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती: MP Elections 2023

  • बता दें कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 55 प्रतिशत से ज्यादा है.
  • कमलनाथ का आरोप है कि मध्य प्रदेश की बीजेपी जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती.
  • बीजेपी नहीं चाहती कि लोगों को वास्तविकता का पता चले.
  • वहीं एमपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी.

ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी रिजर्वेशन: Kamalnath

  • कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश में आउटसोर्स की नीति भी बनाई जाएगी.
  • साथ ही कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी.
  • इसके अलावा राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने भी कहा कि कांग्रेस की सरकार में OBC वर्ग को 27 फीसदी रिजर्वेशन दिया गया था.
  • BJP सरकार कोर्ट में इसपर प्रभावी तरीके से पक्ष नहीं रख सकी, इस वजह से आरक्षण पर रोक लगा दी गई.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कांग्रेस पर पलटवार

  • ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी तक आरक्षण देने पर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया हैं.
  • वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस झूठ की मशीन है.
  • विष्णुदत्त शर्मा के मुताबिक कमलनाथ तो झूठ बोलने की मशीन हैं.
  • उन्होंने आगे कहा कि ये झूठ की मशीन कभी भी कुछ भी बोलती रहती है.
  • वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर भी हमला बोला है.
  • उन्होंने कहा, ‘पीछे से झूठ दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) फीड करते रहते हैं और कमलनाथ सामने आकर बोलते हैं.
  • कमलनाथ और दिग्विजय सिंह झूठ की मशीन हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!