7 फरवरी सोमवार को पीएम मोदी बिजनौर में एक जनसभा को संबोधित करने वाले है। आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होने वाली है। पहले चरण की वोटिंग को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी की इस सभा को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पिछले महीने से ही देश के 5 प्रदेशों में चुनावी बिगुल बज चुका है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब खुद यूपी में चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर रहे है। 7 फरवरी सोमवार को पीएम मोदी बिजनौर में एक जनसभा को संबोधित करने वाले है। आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होने वाली है। पहले चरण की वोटिंग को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी की इस सभा को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आज प्रधानमंत्री हैदराबाद में है।
पहले चरण की तैयारी में जुटे पीएम मोदी
बिजनौर में प्रधानमंत्री मोदी फिजिकल हाइब्रिड रैली करने वाले है। इस दौरे में प्रधानमंत्री मोदी 3 जिलों को कवर करने वाले है। इस दौरे में बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा जिला शामिल है। तीनों जिलों की कुल 18 विधानसभाओं को लुभाने की कोशिश करेंगे प्रधानमंत्री मोदी। चुनाव आयोग के नए दिशानिर्देशों को देखते हुए लगभग एक हजार कार्यकर्ता इस रैली में हिस्सा लेंगे, वहीं अन्य तमाम जनता से प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे।
बिजनौर की जनता को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी उसी दिन यानी 7 फरवरी को ही दोपहर 2:30 बजे से उत्तराखंड की जनता से भी वर्चुअली जुड़ेंगे। ख़ास बात है कि इस जनसभा में 2 जिलों की जनता एक साथ जुड़ेंगी। 2 जिलों में हरिद्वार और देहरादून की जनता शामिल है। इस दौरे में प्रधानमंत्री मोदी लगभग 14 विधानसभाओं को कवर करेंगे।
कुल 7 चरणों में होने हैं UP के चुनाव
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में कुल 7 चरणों में चुनाव होने वाला हैं। 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा है और 7 मार्च को अंतिम चरण में मतदान होना है। जिसके बाद सभी चुनाव का परिणाम 10 मार्च को ऐलान किया जायेगा।