पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना के साथ ही गुरुवार को ऐतिहासिक नतीजे सामने आते नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में जबर्दस्त ढंग से स्वच्छता अभियान चला दिया है और पार्टी के चुनाव चिह्न रूपी झाड़ू ने जमकर सफाई करते हुए बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। 117 विधानसभा सीटों वाले पंजाब में 90 से ज्यादा सीटों पर मतगणना में आगे चल रही आप ने स्पष्ट रूप से जनता के मन की बात को साफ कर दिया है। जल्द ही पूरी तरह नतीजे सामने आ जाएंगे और सोशल मीडिया पर #PunjabDaMann हैशटैग ट्रेंड करने लगा है। दो अर्थों वाले इस हैशटैग का पहला मतलब पंजाब का मन है तो दूसरा पंजाब के भगवंत मान भी है।
इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी के चलते पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया की जबर्दस्त ढंग से भूमिका सामने आई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद सोशल मीडिया पर बेहतरीन ढंग से प्रचार हुआ और परिणाम साफ है कि आप ने इसका जमकर फायदा उठाया और बाजी मार ली। अब देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर #PunjabDaMann ट्रेंड के साथ जबर्दस्त प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने देसी सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर अपनी ताजा पोस्ट में लिखा, ”बढ़ते अंकुर छाती के खुले पत्थरों को चीर देते हैं” इस क्रांति के लिए पंजाब के लोगों को बधाई। #AAPSweepsPunjab इस पोस्ट के साथ ही आप ने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की खुशियां जताते एक तस्वीर भी पोस्ट की।