Rajasthan opinion poll 2023: इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनावों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने कमर कसी हुई है. बीजेपी के लिए स्थानीय नेता,राष्ट्रीय नेता और केंद्रीय मंत्री लगातार राज्य का दौरा कर राजस्थान की गहलोत सरकार को घेर रहे हैं. वहीं सीएम अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस के आला नेता और राज्य स्तरीय नेता सूबे में सरकार को रिपीट करवाने की कोशिश में जुटे हैं. अब जब कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीतिक खींचतान का दौर जारी है. इस बीच राजस्थान चुनाव को लेकर एक सर्वे सामने आया है.
राजस्थान चुनाव को लेकर सर्वे: Rajasthan opinion poll 2023
- सर्वे के नतीजों ने कांग्रेस की उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं.
- इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में गहलोत सरकार सर्वे के मुताबिक रिपीट हो सकती है.
- राजस्थान में कांग्रेस के हिस्से में 101 सीटें आ सकती हैं.
- बीजेपी को 92 सीटें से संतोष करना पड़ सकता है.
- पोल के अनुसार कांग्रेस को 97 से 105 सीटें मिल सकती हैं.
- बीजेपी को 89 से 97 सीटें मिलने का अनुमान हैं.
- अभी फिलहाल सत्तासीन कांग्रेस के पास 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा में 100 सीटें हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता की पहली पसंद
- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 37.9 प्रतिशत के साथ सबसे लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार हैं.
- भाजपा की वसुंधरा राजे को 25.5 प्रतिशत लोग सीएम देखना चाहते हैं.
- कांग्रेस के सचिन पायलट 25.4 प्रतिशत हैं.
- सर्वे में 47.8 फीसदी लोगो ने राजस्थान के मौजूदा सीएम गहलोत के कामकाज को बेहतर बताया.
दोनों पार्टियों के सीएम फेस कौन?
- पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि हम सब साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतने के बाद आलाकमान और जीते हुए विधायक तय करेंगे कि सीएम कौन बनेगा.
- इसके अलावा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे गुट तय करेगा कि कौन सीएम होगा?
- उन्होंने आगे कहा कि गहलोत और पायलट गुट मुख्यमंत्री तय नहीं करेंगे.
- कार्यकर्ताओं और समर्थकों को समझना होगा कि हमारी पहली प्राथमिकता कांग्रेस की सरकार लाना है.
- गुटबाजी से कांग्रेस को नुकसान होगा.
- हमें आगे बढ़ने के लिए इन्हें दरकिनार करने की जरूरत है.