उत्तर प्रदेश की सत्ता में दोबारा वापसी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर अपराधियों पर भारी पड़ रहा है। शनिवार को योगी का बुलडोजर बलात्कार के आरोपी इसराइल के घर पहुंच गया। पुलिसवालों ने बुल़डोजर के साथ चेतावनी देते हुए इसराइल को कहा कि अगर वह सरेंडर नहीं करता है तो बुलडोजर मकान खंडहर कर देगा।
बता दें, गोंडा जिले के बुधईपुरवा के रहने वाले यूसूफ का बेटा इसराइल बलात्कार के मामले में वांछित है, लेकिन वह फरार चल रहा है। जिसके बाद आरोपी को सरेंडर कराने के लिए पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई। पुलिस ने कहा कि यूसूफ के बेटे इसराइल ने समाज विरोधी कार्य किया है, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। वह केस में वांछित है और अभी वह फरार चल रहा है। पुलिस ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई उसे पनाह देगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है, योगी आदित्यनाथ की पुलिस बलात्कारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में है। गोंडा से पहले सहारनपुर में दो दिनों पहले पुलिस बलाकत्कारियों को पकड़ने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंची थी और आरोपियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा था कि सरेंडर नहीं करने पर उनके मकान को गिरा दिया जाएगा।