मेड इन इंडिया के बने पहले डोर्नियर एयरक्राफ्ट ने अरुणाचल प्रदेश में उड़ान भरी। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने हरी झंडी दिखाकर विमान को रवाना किया। इस विमान का संचालन असम के डिब्रूगढ़ से अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट और आखिर में असम के लीलाबारी के लिए होगा। बता दें, विमा को हिंदुस्तान एयरक्राफ्ट भी कहा जाता है क्योंकि इसे अलायंस एयर ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ मिलकर भारत में विकसित किया है।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि आजादी के बाद 70 वर्षों तक देश में 74 हवाई अड्डे विकसित किए गए थे, लेकिन पिछले 7 सालों में केंद्र की मोदी सरकार ने 66 नए हवाई अड्डों का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों में पूर्वोत्तर में 15 हवाई अड्डे संचालित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के तेजू हवाई अड्डे में सुधार के लिए 67 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
उड़ान योजना के बारे में सिंधिया ने कहा कि उड़ान योजना के तहत 415 रुट परिचालन में आ चुके हैं, जिससे 91 लाख लोगों को सीधा लाभ हुआ है। उड़ान योजना के तहत अब तक 1 लाख 75 हजार उड़ाने संचालित हो चुकी है।