हल्द्वानी: आजाद ख्याल और अमीरों की तरह जिंदगी जीने का शौक एक युवती को उस समय भारी पड़ गया जब उसने इस शौक को पूरा करने के लिए एक गलत कदम उठा लिया। पति पत्नी द्वारा मिलकर अंजाम दिया इस कदम के चलते दोनों आज सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। हल्द्वानी पुलिस ने कार चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया है। एसपी सिटी हरबंश सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, मूल रूप से खूंट धामल जिला अल्मोड़ा की रहने वाली मनीषा बिष्ट ने तहरीर देकर बताया था कि जजी कोर्ट के निकट बृज विहार कॉलोनी स्थित उनके किराये के मकान के बाहर खड़ी आई-20 कार बीती 24 फरवरी को चोरी कर ली गई थी। शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ मामले की जांच शुरू की। कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में जांच कर रही टीम ने इस मामले में शादाब अली पुत्र मुकशाद अली निवासी सैफियो की मस्जिद सिविल लाइन, मुरादाबाद और उसकी पत्नी मुस्कान को हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चुराई गई कार भी बरामद कर ली है।
मुरादाबाद के शादाब से भागकर लव मैरिज की थी मुस्कान ने
मामले की जांच कर रहे एसआई रविंद्र सिंह राणा ने बताया कि आरोपी शादाब मुरादाबाद का रहने वाला है। उसने इंद्रानगर हल्द्वानी की रहने वाली मुस्कान से लव मैरिज की थी। शादाब को उसके घरवालों ने बेदखल कर दिया था। इसके बाद मुस्कान अपने मायके इंद्रानगर में ही रह रही थी। मुस्कान की एक दोस्त जजी कोर्ट के पास रहती है, जहां उसका आना-जाना था। इस बीच मुस्कान की नजर पीड़िता मनीषा बिष्ट की गाड़ी पर पड़ी। मुस्कान कार में घूमने का शौक रखती थी और जल्दी अमीर बनना चाहती थी। मौका मिलते ही चोरी की घटना से दो से तीन दिन पहले उसने कार की एक चाबी चुरा ली। इसके बाद पति शादाब को फोन कर हल्द्वानी बुला लिया। दोनों ने मिलकर कार चुराई और घूमने चल दिए। दोनों ने तय किया था कि कार का हुलिया बदल देंगे लेकिन पहले ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।