पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता उमा भारती ने रविवार को मध्य प्रदेश के भोपाल में एक शराब की दुकान में तोड़फोड़ की. भाजपा नेता को उनके समर्थकों के जयकारे के बीच शराब की दुकान पर पथराव करते देखा गया। मध्य प्रदेश में नशा मुक्ति और शराबबंदी का अभियान चला रहीं उमा भारती रविवार को भोपाल के आजाद नगर स्थित एक शराब की दुकान में घुसीं और पूरी ताकत के साथ पत्थर फेंककर वहां रैक में रखी शराब की कुछ बोतलों को फोड़ दिया.
जैसे ही भारती ने पत्थर फेंके, उनके समर्थकों और उनके आसपास के स्थानीय लोगों ने अपने नेता की प्रशंसा करते हुए नारे लगाए. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री भारती ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह शराब पर प्रतिबंध लगाने के लिए राज्य में अभियान चलाएंगी.