गुजरात की राजनीती में इन दिनों एक चेहरे की खूब चर्चा हो रही है आज आपको बताते हैं कि कौन वह शख्स जो गुजरात की राजनीती की हवा बदल सकता है. वो शख्स हैं नरेश पटेल। नरेश पटेल लेउआ पटेलों की कुलदेवी खोडलधाम माता मंदिर को चलाने वाले खोडलधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं. धार्मिक और समाजिक कामों की वजह से नरेश पटेल पाटीदार समाज में जाना माना नाम तो हैं ही, गुजरात के अन्य समाजों के बीच भी उनकी अच्छी छवि मानी जाती है.
नरेश पटेल का खुद का बड़ा व्यापार भी है और पाटीदार समाज के रसूखदारों में उनकी पकड़ भी. ऐसे में वो राजनीतिक तौर पर ही नहीं आर्थिक तौर पर भी बेहद मजबूत हैं. उनका प्रभाव सौराष्ट्र क्षेत्र के 11 जिलों के अलावा सूरत में भी बहुत ज्यादा है। नरेश पटेल को कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है. तो वही आम आदमी पार्टी भी नरेश पटेल को अपने पाले में लाना चाह रही है.