जम्मू कश्मीर में पुलिस और सैन्यकर्मियों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आतंकवादी कभी पेट्रोलिंग कर रहे सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं, तो कभी पुलिस और सुरक्षाबलों के शिविरों पर हमला कर रहे हैं. सैन्यकर्मियों पर होने वाले हमलों के बीच जम्मू कश्मीर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. वीडियो में नज़र आ रहा है कि एक आम दिन की तरह लोग सड़क पर जा रहे हैं. इसी बीच बुर्का पहने एक महिला वहां से गुजरती है.
महिला के हाथ में एक बैग है. CRPF का बंकर देखते ही महिला अपने बैग से पेट्रोल बम निकालती है और बंकर पर फेंककर वहां से भाग जाती है. बंकर पर हमला होने के बाद वहां आग लग जाती है और सुरक्षाकर्मी पानी से बुझाने का प्रयास करते हैं. हालाँकि, गनीमत यह रही कि, बंकर पर महिला द्वारा किए गए हमले में राहत की बात यह रही कि इसमें किसी भी जवान को किसी प्रकार की चोट नहीं आई.