यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 19वां दिन है. रूस के हमलों की रफ्तार थमी नही हैं बल्कि और बढ़ गई है. रूस लगातार कीव सहित कई शहरों पर हमले कर रहा है. यूक्रेन भी रूसी टैंकों को तबाह करने का दावा कर रहा है. रूस से जारी जंग के बीच यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोल्दोमिर जेलेंस्की शनिवार को अचानक कीव के एक अस्पताल पहुंचे। इस अस्पताल में यूक्रेन के घायल जवान भर्ती थे। जेलेंस्की ने जवानों के साथ सेल्फी ली, उनका हाल-चाल जाना और हंसी मजाक भी किया। कोशिश सिर्फ यह थी कि देश के लिए लड़ने वाले इन जवानों का हौसला बरकरार रहे।
जेलेंस्की ने इन जवानों को अस्पताल में ही अवॉर्ड भी दिए और कहा कि दोस्तों जल्दी ठीक हो जाओ। यहां यूक्रेनी राष्ट्रपति ने जोश भरने वाला एक मैसेज भी दिया और जवानों से बोले- साथियों जीत ही सबसे बड़ा तोहफा है। जेलेंस्की ने घायल सैनिकों को ‘हीरो ऑफ यूक्रेन’ का अवॉर्ड भी दिया। यह अवॉर्ड यूक्रेन में बहादुरी और साहस के लिए दिया जाने वाला सबसे बड़ा अवार्ड है।