इंडिया ग्लाईकोल्स लिमिटेड के प्रबंधन प्रशासन एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ सुनील मिश्रा ने बताया कि आइजीएल के बिजनेस हेड व यूपी डिस्टिलरी एशोसिएशन के अध्यक्ष एस के शुक्ल के भागीरथ प्रयासों ने पूर्वांचल के 16 करोड़ की आबादी को 5 ऑक्सीजन प्लान्ट दिया। साथ ही दिन-रात एक कर उन्हें सुचारू रूप से चलवाकर आज एक महासंकल्प को पूरा कर इतिहास रच डाला। बता दें, उत्तरप्रदेश सरकार के निर्देश पर कोविद 19 के महामारी में आइजीएल ने प्रतापगढ़ , महराजगंज, मऊ ,बलिया व गोरखपुर में पिपरौली ब्लॉक के सीएचसी में ऑक्सीजन प्लान्ट लगाए की प्रक्रिया शुरु कर दी थी।
कोरोना महामारी की तमाम बंदिशों के दौरान भी IGL प्रशासन ने रात-दिन निर्माण कार्रय में जुट कर कार्यों की निगरानी करता रहा। वहीं देश के अन्य प्रदेशों से आने वाले कल-पुर्जों को मंगाकर प्लांट को तय समय के अंदर ही बनवाया। आईजीएल ने अपने इंजीनियरिंग टीम को काम में झोंक दिया था, जिसके परिणामस्वरुप आज पांचों ऑक्सीजन प्लांट चल रहे हैं।
आइजीएल के बिजनेस हेड ने संतुष्टि जाहिर करते हुए इस काम को भगवान द्वारा प्रदत्त अवसर मानते हुए पुर्वांचल की महान जनता को ऑक्सीजन प्लान्ट सौंपते हुए अपने सेवा व सहयोग के संकल्प को दोहराते हुए इसे अपने कम्पनी के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताते हुए जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए आईजीएल टीम को बधाई देते हुए सदैव जनसेवा के लिए इसी प्रकार निष्ठभाव से कार्य करते हुए नए नए कीर्तिमान स्थापित करते रहने की अपेक्षा की है।
कम्पनी के प्रबन्धक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि कम्पनी द्वारा लगातार विगत वर्षों से जनसेवा के कार्य कर रही है साथ ही भविष्य में भी ये जनसेवा का कार्य अविरल चलता रहेगा तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नन्द सिंह ने सभी कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए आइंजीएल के समस्त रचनात्मक कार्यों में सकरात्मक सहयोग हेतु मीडिया की जमकर तारीफ की।